बिहार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग उठाई है। कांग्रेस ने कहा है की कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करें। क्यों की नई पेंशन योजना आम लोगों के खिलाफ हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने राजस्थान सरकार का हवाला देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि बिहार सरकार भी राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करे और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।
बता दें की राजस्थान सरकार के ऐलान के बाद देशभर में एकवार फिर से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठने लगी हैं। यहां तक की यूपी विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा खूब चर्चा में हैं। सपा ने ऐलान भी किया हैं की अगर हम सत्ता में आये तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
0 comments:
Post a Comment