खबर के अनुसार यूपी में सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव की बात करें तो दिसंबर 2021 में 200 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन इसके दामों में लगातार हो रही गिरावट से लोगों को राहत मिल रही हैं। आने वाले समय में इसके दामों में और भी गिरावट होगी।
बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी दिनों में सरसों का तेल और नीच जाएगा। इस साल सरसों का पैदावार भी काफी अच्छा हुआ हैं इससे सरसों तेल के भाव में गर्मियों की शुरुआत से ही अप्रत्याशित गिरावट देखने को मिल सकती है।
यूपी में सरसों तेल फिर हुआ सस्ता, जानें लखनऊ, आगरा, मेरठ, एटा, मैनपुरी का रेट?
लखनऊ में सरसों तेल का भाव 169 रुपये प्रति लीटर।
आगरा में सरसों तेल का भाव 167 रुपये प्रति लीटर।
मेरठ में सरसों तेल का भाव 169 रुपये प्रति लीटर।
एटा में सरसों तेल का भाव 151 रुपये प्रति लीटर।
मैनपुरी में सरसों तेल का भाव 161 रुपये प्रति लीटर।
गाजियाबाद में सरसों तेल का भाव 169 रुपये प्रति लीटर।
गाजीपुर जिले में सरसों तेल का भाव 172 रुपये प्रति लीटर।
मैनपुरी जिले में सरसों का भाव तेल 143 रुपये प्रति लीटर।
लखीमपुर खीरी में सरसों तेल का भाव 162 रुपये प्रति लीटर।
0 comments:
Post a Comment