अहमदाबाद : साबरमती और सुल्तानपुर के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी

अहमदाबाद : गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने साबरमती और सुल्तानपुर के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें। 

साबरमती और सुल्तानपुर के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी?

1 .साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को रात 12.30 बजे साबरमती से रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 2.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। 

2 .सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को सुबह 5 बजे सुल्तानपुर से रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे साबरमती पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होगी।

0 comments:

Post a Comment