लुधियाना में अप्रैल से 5% बढ़ेगा प्रोपट्री टैक्स

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के लुधियाना में अप्रैल से 5% प्रोपट्री टैक्स बढ़ेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। 

खबर के अनुसार लुधियाना नगर निगम के तहत आने वाले इलाकों में शहरवासियों को इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पांच प्रतिशत अतिरिक्त हाउस और कर्मिशियल टैक्स देना होगा। यह नई व्यवस्था अप्रैल से ही लागू होगी, जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। 

बता दें की नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स 5% बढ़ाकर सालाना 4 करोड़ रुपए राजस्व कमाना चाहता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने प्रोपट्री टैक्स में वृद्धि करने का फैसला किया हैं। इसका असर सीधे लोगों की कमाई पर पड़ेगा और लोगों को ज्यादा प्रोपट्री टैक्स देना होगा। 

दरअसल नए नियम लागू करने से पहले निगम के द्वारा जीआईएस सर्वे कर नए भवनों और कालोनियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत पांच प्रतिशत टैक्स में बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।

0 comments:

Post a Comment