जबलपुर में Junior Engineer समेत 191 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: जबलपुर में Junior Engineer समेत 191 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Madhya Pradesh Power Generating Company Limited (MPPGCL) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम : Poly Chemist, Junior Engineer, Plant Assistant, Pharmacist and Staff Nurse Vacancy

पदों की संख्या : कुल 191 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार एमएससी, डिप्लोमा, आईटीआई, आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन शुल्क : Unreserved Category के लिए 1200/- रुपया, जबकि SC/ ST/ OBC (Non-Creamy Layer)/ EWS/ PWD of MP State के लिए 600/- रुपया। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Madhya Pradesh Power Generating Company Limited (MPPGCL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.mppgcl.mp.gov.in/

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2024

0 comments:

Post a Comment