बिहार में आज बिगड़ेगा मौसम, 11 जिलों में अलर्ट

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की 27 जुलाई को बिहार के कुछ जिलों में मौसम बिगड़ने वाला हैं। विभाग के द्वारा 11 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की शनिवार को औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चमी चंपारण में बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की बीते कई दिनों से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग झमाझम बारिश नहीं देख पाए हैं। बिहार में फिलहाल मानसून का सिस्टम भी कमजोर हैं, जिससे धान रोपनी में दिक्कत हो रही हैं। किसानों को अभी कुछ दिन ऐसी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 31 जुलाई तक बिहार में भारी बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। लेकिन अच्छी बारिश के लिए बिहार के लोगों को अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment