लुधियाना का मिड्ढा फाटक 27 से 3 अगस्त तक बंद

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना लुधियाना का मिड्ढा फाटक 27 से 3 अगस्त तक बंद रहेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार लुधियाना से मुल्लांपुर जाने के लिए सिंगल रेल लाइन है। रेलवे की तरफ से अब इस लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मिड्ढा फाटक को 27 जुलाई शनिवार से 3 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया हैं।

बता दें की इससे पहले रेलवे ने  शास्त्री नगर फाटक को एक सप्ताह के लिए बंद किया था जिसे आज खोल दिया गया है। लेकिन अब मिड्ढा फाटक कल से तीन अगस्त तक बंद रहेगा। अगर आप इस रूट से आवागवन करते हैं तो आपको कुछ दिन प्रतिवर्तित मार्ग से जाना होगा।

इस रास्ते का लें सहारा : अगर किसी वाहन को मिड्ढा चौक से हरनाम नगर जाना है तो वो बस स्टैंड पुल की तरफ से जा सकते हैं। इसके इलावा इश्मीत चौक का भी इस्तेमाल कर जा सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment