बिहार में प्याज की खेती के लिए 60 हजार अनुदान

न्यूज डेस्क: बिहार में अगर आप प्याज की खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में प्याज की खेती के लिए 60 हजार अनुदान दे रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

खबर के अनुसार राज्य योजना के तहत खरीफ प्याज का क्षेत्र विस्तार योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं। भोजपुर, बक्सर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, नालन्दा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर तथा वैशाली जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं।

बता दें की योजना अन्तर्गत प्रति हेक्टेयर 60,000 रूपये दो किस्तों में सहायक निदेशक उद्यान द्वारा भुगतान किया जायेगा। प्रथम किस्त 37,500.00 रूपये एवं द्वितीय किस्त 22500.00 रूपये का भुगतान बिचड़ा रोपण उपरान्त स्थल निरीक्षण के पश्चात् मिलेगा।

इस योजना का लाभ सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। आवेदन के लिए वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाए।

0 comments:

Post a Comment