बिहार में किसानों को डीजल पर मिलेंगे अनुदान, करें आवेदन

पटना : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में डीजल की खरीद पर किसानों को अनुदान मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए राज्य के किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार किसानों को सरकार के द्वारा खरीफ फसल की सिंचाई के लिए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर अनुदान दिया जायेगा। किसानों को प्रति एकड़ 2250 रुपये अनुदान की राशि मिलेगी। किसान अधिकतम तीन सिंचाई के‎ लिए अनुदान‎ ले सकते हैं।

बता दें की आवेदन के दौरान किसानों को रसीद, आधार कार्ड, डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड या डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या आदि की जरूरत होगी। किसान बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर खुद से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

वहीं, अनुदान के लिए किसान को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें स्वयं, बटाईदार तथा स्वयं व बटाईदार शामिल हैं। इनमे से कोई भी किसान आवेदन कर डीजल अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो गई हैं जो 30 अक्तूबर तक मान्य होगी।

0 comments:

Post a Comment