खबर के अनुसार मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीये डीएम तथा सभी जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारी को दूसरे चरण में होने वाले जमीन के सर्वे को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं और एक साल में इसे पूरा करने को भी कहा हैं।
बता दें की जमीन सर्वे के लिए विभाग ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, विशेष भू-सर्वेक्षण अमीन तथा लिपिक की नियुक्ति पहले ही कर दिया था। अब इन कर्मियों की एक अगस्त तक ट्रेनिंग पूरी हो रही हैं। जिसके बाद इन्हे सर्वे काम में लगाया जायेगा।
सर्वे का शेड्यूल?
1 .जिलों के अनुसार गांव में 1 से 31 अगस्त तक आम सभा लगेगा।
2 .जमीन के सही सत्यापन के लिए लोगों से खतियान, जमाबंदी, रसीद, अन्य कोई कागज लिए जाएंगे।
3 .1 से 30 सितंबर 2024 तक ग्रामसीमा का निर्धारण और खेसरावार जमीन का सत्यापन किया जायेगा।
4 .जमीन के सत्यापन के लिए लोगों से खतियान, स्वघोषणा पत्र और वंशावली आदि कागज लिए जाएंगे।
5 .रैयत अपना आवेदन ऑफलाइन शिविर में जमा कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment