बिहार में कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर नया आदेश

पटना : बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब सरकारी कर्मियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंद्र ने सभी जिलों के डीएम, पुलिस हेडक्वार्टर, सभी विभागाध्यक्ष को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। 16 अगस्त 2024 से छुट्टियों को लेकर ये नई व्यवस्था सभी विभागों और जिलों में लागू कर दी जाएगी।

आपको बता दें की सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश देते दुए कहा है की HRMS पोर्टल पर सभी कर्मियों के लिये डाटा अपलोड कर दिया जाए। वहीं अब बिहार में सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन अपसेंटी के आधार पर ही वेतन दिया जाएगा।

डॉ बी राजेंद्र ने कहा है कि सभी ट्रेजरी और क्षेत्रीय कार्यालय को सभी प्रकार के अवकाश का ऑनलाइन रिपोर्ट देखा जाए और उसके आधार पर ही कर्मियों का वेतन दिया जायेगा। जल्द से जल्द इस व्यवस्था को सभी जिलों और विभागों में लागू किये जाए।

0 comments:

Post a Comment