अहमदाबाद : Teacher के 24700 पदों पर भर्तियां

अहमदाबाद : गुजरात में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में Teacher के 24700 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद राज्य सरकार की ओर से दी गई हैं। 

खबर के अनुसार राज्य सरकार के मंत्री ऋषिकेष पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि 7500 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा के बाद इसे बढ़ाकर 17200 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस प्रकार राज्य में कुल 24700 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 

वहीं, उन्होंने कहा की साल 2011 से 2023 तक जितनी टीईटी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, उन्हें भर्ती के लिए मान्य माना जाएगा। जिनके पास प्रमाणपत्र है वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं और योग्यता के आधार पर टीचर बन सकते हैं। 

बता दें की गुजरात के स्कूलों में टीचर के फिलहाल 42759 रिक्तियां हैं जिनमें से 24700 रिक्तियां भरी जा रही हैं। ऐसे में 18059 सीटें अभी भी खाली रहेंगी। सरकार के द्वारा अगस्त-2024 से दिसंबर-2024 तक विभिन्न चरणों में 24,700 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment