यूपी में इन छात्रों को 3-3 हजार रुपये देगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष अधिकतम 3-3 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

खबर के अनुसार वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत हाल में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत के छात्रों की छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान दीक्षांत हाल में इस योजना से लाभांवित 2000 बच्चे भी मौजूद रहेंगे। 

बता दें की प्रथमा कक्षा 6 से 7 को रुपए 050/- प्रति माह, प्रथमा (कक्षा-8) को रुपए 75/- प्रति माह, पूर्व मध्यमा को रुपए 100/- प्रति माह, उत्तर मध्यमा को रुपए 150/- प्रति माह, शास्त्री को रुपए 200/- प्रति माह तथा आचार्य को रुपए 250/- प्रतिमाह की संशोधित दरें निर्धारित की गयी हैं।

दरअसल यूपी में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना हेतु अभी तक121977 छात्र पंजीकृत हुए हैं तथा 69512 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया हैं। साथ ही सभी बच्चों को संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

0 comments:

Post a Comment