खबर के अनुसार लखनऊ में बुधवार को डेंगू के 49 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक 10 मामले इंदिरानगर सीएचसी क्षेत्र के हैं। इसके अलावे लखनऊ के अन्य कई इलाकों से भी डेंगू के नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को डेंगू के दो मामलों की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या 32 हो गई है। इसतरह से गाजियाबाद में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। यहां के अस्पतालों में कुल पांच डेंगू मरीज का इलाज चल रहा हैं।
इसके अलावे यूपी के नोएडा में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। नोएडा में पिछले 7 दिनों में डेंगू के 24 केस मिले हैं। कुल मिलाकर अबतक गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 117 केस हो चुके हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं, ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।
0 comments:
Post a Comment