खबर के अनुसार शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही हैं। लेकिन अभी भी बहुत से शिक्षक ऐसे हैं जो ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि विभाग ने साफ कर दिया हैं की शिक्षकों को अक्टूबर का वेतन अब ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा। इसके अलावे आने वाले समय में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।
वहीं, सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में कोताही बरतने वाले आउटसोर्सिंग अफसरों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ऐसे अधिकारियों को भी बर्खास्त करेगी जो निरीक्षण में लापरवाही बरतते हैं। इसको लेकर भी आदेश जारी किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment