भारत की मिसाइल ताकत से चीन को डर, रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत की मिसाइल ताकत से चीन को कई कारणों से डर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की मिसाइल क्षमता, विशेष रूप से बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों की संख्या और रेंज, चीन में डर पैदा करती हैं।

खबर के अनुसार आज के समय में भारत के पास ऐसी मिसाइलें मौजूद हैं जो युद्ध की स्थिति में चीन के सभी शहरों को टारगेट कर सकती हैं। भारत इन मिसाइलों की ताकत और रेज को भी बढ़ा रहा हैं। जिसके कारण चीन में आये दिन भारत के मिसाइल ताकत की चर्चा होती हैं। 

बता दें की भारत के पास नाभिकीय हथियारों की भी क्षमता है, और यह उसके मिसाइल कार्यक्रम के साथ मिलकर चीन के लिए खतरा बनता है। एक मजबूत नाभिकीय क्षमता वाले देश के रूप में, भारत की मिसाइल ताकत चीन के नाभिकीय कार्यक्रम के लिए भी चिंता का विषय है।

भारत के लंबी दूरी की मिसाइलें?

Agni-V: भारत के इस मिसाइल की रेंज 5,000 से 8000 किमी से अधिक हैं, जो कई लक्ष्यों को साधने की क्षमता रखती है। यह मिसाइल चीन के किसी भी इलाकों को टारगेट कर सकती हैं। ये परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन हैं। 

Agni-IV: भारत के इस मिसाइल की रेंज 4,000 किमी तक की हैं। ये मिसाइल भी चीन के ज्यादातर शहरों को टारगेट कर सकती हैं। 

K-4 : यह एक नई सबमरीन-बेस्ड मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 3,500 किमी है। यह भारत के दुश्मनों के कई प्रमुख ठिकानों को लक्षित कर सकती है। यह मिसाइल परमाणु वारहेड ले जाने की क्षमता रखती है, जिससे यह भारत की नाभिकीय deterrent क्षमता को और मजबूत करती है।

0 comments:

Post a Comment