यूपी में पिछड़े वर्ग के युवाओं को सरकार का तोहफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने यूपी में पिछड़े वर्ग के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया हैं। जिससे की युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। 

खबर के अनुसार यूपी सरकार ने ऐलान किया हैं की राज्य के सभी जिलों में पिछड़े वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे पिछड़े वर्ग की युवक-युवतियां अपनी क्षमता को निखार सकेंगे और आत्मनिर्भर होकर समाज में आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

बता दें की कम्प्यूटर प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के उन पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए है, जिन्होंने इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक हो। वो लोग ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन :  कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://www.backwardwelfareup.gov.in पर जा कर 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन को पूरा कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment