खबर के अनुसार इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इसलिए आप आज रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके।
अहमदाबाद से यूपी-बिहार के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन।
ट्रेन नंबर 09413 : अहमदाबाद-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 8 अक्टूबर से 12 दिसंबर के बीच हर मंगलवार शाम 4:35 बजे चलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन गुरुवार सुबह 4:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09414 : बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन बरौनी रेलवे स्टेशन से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच हर गुरुवार सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह अगले दिन रात 11:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन आनंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, और हाजीपुर में रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment