यूपी: लखनऊ में आज से रोडवेज कंडक्टरों की भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से प्रदेशभर में महिला संविदा परिचालकों (कंडक्टरों) की सीधी भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। निगम द्वारा यह पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और परिवहन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस भर्ती अभियान के तहत पूरे प्रदेश में कुल 5000 महिला कंडक्टरों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। लखनऊ क्षेत्र के लिए भर्ती प्रक्रिया आज यानी 17 अप्रैल को सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से की जा रही है। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के साथ-साथ UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन अपलोड करने के बाद अभ्यर्थियों का सत्यापन ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से किया जाएगा।

भर्ती की प्रमुख विशेषताएं:

पारिश्रमिक: महिला संविदा परिचालकों को ₹2.02 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।

प्रोत्साहन राशि: प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी और 5000 किमी की दूरी पूरी करने पर ₹3000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

सुविधाएं: चयनित महिला कंडक्टरों को निःशुल्क यात्रा पास, रात्रि भत्ता आदि अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment