इसे कहते हैं देसी शक्तिवर्धन औषधि, खानें से शरीर में आती है जबरदस्त ताकत

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में लोग अपने काम काज में इतने व्यस्त होते जा रहे हैं। जिससे उनकी सेहत ख़राब हो रही हैं। इससे शरीर में कमजोरी की भी समस्या जन्म ले रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे देसी शक्तिवर्धक औषधि के बारे में जिसके सेवन करने से शरीर में जबरदस्त ताकत आती हैं तथा शरीर की सारी कमजोरी दूर हो जाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
महुआ का फल :
आयुर्वेद के अनुसार महुआ एक देसी शक्तिवर्धक औषधि हैं। इसमें आयरन, जिंक, कैल्शियम और फाइबर के साथ साथ प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर होती हैं। जो इंसान के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। इसके सेवन करने से शरीर की थकान, कमजोरी और यौन संबंधित परेशानी से छुटकारा मिल जाता हैं। इससे शरीर में जबरदस्त ताकत आती हैं और शरीर की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

सेवन करने की विधि :
आप चार से पांच महुआ के फल को गर्म दूध में डाल का उसका सेवन कर सकते हैं। ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं। आप महुआ के छाल का भी सेवन कर सकते हैं। वो भी लाभकारी साबित होता हैं। 

महुआ के फायदें। 
1 .महुआ की छाल टॉन्सिलिटिस, डायबिटीज, अल्‍सर और गठिया के लिए इस्‍तेमाल की जाती है। इसके लिए आप महुआ की छाल का काढ़ा बनाकर नियमित सेवन करें। इससे ये सारी परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ शरीर में जबरदस्त ताकत आएगी। 

2 .आयुर्वेद के अनुसार महुआ की टहनी और छाल दांतों केदर्द में बहुत फायदेमंद साबित होता है। यदि आपके दांतों में दर्द और मसूड़ो से खून निकल रहा हो तो आप महुआ की छाल से निकलने वाले रस के साथ थोड़ा पानी मिलाएं और इस पानी से गरारे करें। इससे आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। 

3 .महुआ के फूल बवासीर में भी फायदेमंद हैं। आप इसके फूलों को घी में भुनें और रोगी को इसे नियमित रूप से खिलाएं। इससे बवासीर की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही साथ बवासीर के द्वारा होने वाले तेज दर्द से भी छुटकारा मिल जायेगा। 

4 .त्वचा संबंधी रोग एक्जिमा के इलाज में भी महुआ लाभकारी साबित होता है। इसके लिए आप महुआ की पत्तियों में तिल का तेल लगाएं और गर्म करें। इन गर्म पत्तियों को आप अपनी त्‍वचा के उस हिस्‍से में लगाएं जहां पर आपको चख्‍ते, खुजली व दाने निकले हैं। इससे आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment