खबर के अनुसार अभी तक बिहार में सिर्फ आइजीआइएमएस एकमात्र सरकारी अस्पताल है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है। लेकिन अब ये सुविधा पटना एम्स में भी शुरू होने वाली हैं। इससे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के मरीजों को लाभ होगा।
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक और सीइओ डॉ गोपाल कृष्ण पाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों की टीम ने औपचारिक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अगस्त महीने से यहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो सकती हैं।
बता दें की पटना एम्स में एक किडनी ट्रांसप्लांट की औसतन कीमत करीब तीन लाख रुपया तक होने की उम्मीद है, जिसमें दवाओं और अस्पताल में रहने का खर्च भी शामिल है। इसको लेकर जल्द ही एम्स के द्वारा पूरी डिटेल्स जारी की जा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment