अहमदाबाद : Assistant Manager के 100 पदों पर भर्ती

अहमदाबाद : Assistant Manager के 100 पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Assistant Manager (RDBS) : कुल 100 पद।

Assistant Manager (Rajbhasha) : कुल 2 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार Graduation/ Degree in Related Field होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश को पढ़ें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.nabard.org/careers-notices1.aspx?cid=693&id=26

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अगस्त 2024

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : नियमानुसार (नोटिश देखें)

0 comments:

Post a Comment