बिहार में अधिक बालू स्टॉक करने वालों पर कार्रवाई

पटना : बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बालू के अधिक स्टॉक रखने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर खनन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में मानसून की बजह से बालू खनन को रोक दिया गया हैं। लेकिन बहुत से ठेकेदार ऐसे हैं, जो पहले से बालू स्टॉक कर इसे अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

बता दें की खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा है की वांछित तरीके से बालू की किल्लत पैदाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की मंशा रखने वाले लोगों के विरुद्ध विभाग सख्त रवैया अपनाएगा और उनपर कानूनी कार्रवाई होगी। 

खान एवं भूतत्व मंत्री ने अपने विभागीय अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है की अधिक बालू स्टॉक कर उसे अधिक कीमत पर बेचने वाले लोगों को चिन्हित किया जाये। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment