खबर के अनुसार गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आठ घंटे की जगह 14 घंटे बिजली उपलब्ध करने को कहा, ताकि किसानों को परेशानी न हो।
बता दें की बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालत हैं, इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने 14 घंटे बिजली देने को कहा हैं। साथ ही साथ डीजल से खेतों के पटवन के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का भी ऐलान किया हैं। जिससे किसानों को फायदा होगा।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है की वर्षा की कमी की स्थिति को देखते हुए इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द डीजल अनुदान दें और नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को सहूलियत हो।
0 comments:
Post a Comment