बात दें की पुरुषों के शरीर में अंडकोष का नार्मल साइज 4.5 से 5.1 सेंटीमीटर के बीच (Normal Testicle Size in Hindi) होता है। जब अंडकोष का साइज 3.5 से कम हो तो पुरुष इसे नजरअंदाज न करें। क्यों की इसे अंडकोष का छोटा होना माना जाता है।
दरअसल अंडकोष का का ज्यादा छोटा होने पर यह टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन नहीं कर पाता है और शुक्राणु नहीं बना पाता है, जो इन्फर्टिलिटी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में पुरुषों को डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत हैं, ताकि इस समस्या से बचा जा सके।
बता दें की अंडकोष के आयतन का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा शुक्र नलिकाओं से बना होता है, जो ट्यूब जैसी संरचनाएँ हैं जो शुक्राणु कोशिकाएँ बनाती हैं। इसका ज्यादा छोटा होना ठीक नहीं कहा जा सकता हैं। इसलिए इसकी जांच कराना बेहतर होगा।
0 comments:
Post a Comment