खबर के अनुसार ऐसा पहली बार हैं की रूस और चीन के बॉम्बर ने अमेरिका सीमा के पास उड़ान भरी हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रूसी और चीन के विमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ही बने रहें। उन्होंने अमेरिकी या कनाडाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट ये बतलाती हैं की अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में 2 रूसी TU-95 और दो चीनी H-6 सैन्य विमानों का पता लगाया और उन्हें आगे बढ़ने से रोका। ऐसा पहली बार हैं जब रूस और चीन ने मिलकर अमेरिका को चुनौती दी हैं।
अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में में रूसी और चीन की इस गतिविधि को देखते हुए अमेरिकी सेना अलर्ट हो गई हैं और चीन-रूस की इस गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। रूस-चीन की ये हरकत अमेरिका के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment