बिहार में मिला खनिज का भंडार, ई-नीलामी शुरू

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के रोहतास और जमुई जिले में खनिज का भंडार मिला हैं। इस खनिज को जमीन से निकालने के लिए सरकार ने ई-नीलामी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया हैं।

खबर के अनुसार जमुई जिले में मैग्नेटाइट के दो और रोहतास जिले में लाइमस्टोन के एक भंडार मिला हैं। इसकी कीमत करीब 6090.93 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। केंद्र सरकार ने इस खनिज को राज्य सरकार को आवंटित कर ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की हैं। 

आपको बता दें की जमुई जिले के मजोस में जी-2 ग्रेड का करीब 48.40 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) का भंडार होने का अनुमान है। वहीं, जमुई जिले के भंटा में जी-3 ग्रेड का करीब 6.49 मीट्रिक टन मैग्नेटाइट (लौह अयस्क) होने का अनुमान है। 

केंद्र सरकार के अनुसार रोहतास जिले के भोरा कटरा में करीब 1.359 वर्ग किमी इलाके में जी-2 ग्रेड का करीब 33.25 मीट्रिक टन लाइम स्टोन (चूना-पत्थर) होने का अनुमान है। इन सभी को जमीन से निकालने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment