बिहार जमीन सर्वे में लगेंगे 5 कागज, ऐसे भरें फॉर्म

पटना : बिहार में दूसरे चरण के जमीन सर्वे की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। इसके लिए अमीनों और सर्वे कर्मियों की ट्रेनिंग भी खत्म होने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक अगस्त से सभी जिलों में सर्वे का काम शुरू कर दिया जायेगा। इस सर्वे में जमीन के सत्यापन के लिए कई तरह के दस्तावेज दिखाने होंगे, इसको लेकर जानकारी उपलब्ध करा दी गई हैं।

बिहार जमीन सर्वे में लगेंगे 5 कागज?

1 .जमीन रैयत को स्व घोषणा प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करनी होगी।

2 .जमाबंदी संख्या की विवरण या मालगुजारी रसीद की छाया प्रति जमा करनी होगी। 

3 .जमीन के खतियान की नकल अगर हैं तो आपको इसकी एक कॉपी जमा करनी होगी।

4 .जमीन जिनके नाम हैं उनकी मृत्यु की तिथि यानी मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करनी होगी।

5 .आवेदक या हित अर्जन करने वाले वाले का मृतक का बारिश होने का वंशावली प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करनी होगी।

वंशावली कैसे बनेगी : वंशावली का सत्यापन का काम आमीन तथा कानूनों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन करेंगे। इसका आयोजन अगस्त महीने में होगा। वंशावली के बनाने के लिए आपको वंशावली फॉर्म भरनी होगी। ये फॉर्म विभाग की वेबसाइट या सर्वे कैंप में मिलेगा।

ऐसे भरें जमीन सर्वे का फॉर्म?

1 .सबसे पहले राजस्व गांव, पुलिस थाना, थाना नंबर, अंचल, हल्का नंबर जिला का फॉर्म भरें।

2 .सर्वे फॉर्म में रैयत का नाम, स्थाई पता, जमीन का खाता नंबर, खेसरा नंबर, जमीन का रकबा, चौहदी जमाबंदी संख्या आदि को सही-सही भरें। 

3 .कौन से डॉक्यूमेंट के आधार पर यह जमीन दखल कब्जा किया गया है तथा अपने जानकारी के हिसाब से सत्यापित कर शिविर में जमा करें।

0 comments:

Post a Comment