यूपी के ये 5 जिले हैं सबसे गरीब, 55% तक गरीबी!

लखनऊ: नीति आयोग की 2023 के रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में पांच जिले ऐसे हैं जो काफी गरीब हैं। इन जिलों में आज भी बहुत लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। हालांकि सरकार इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार की स्थिति सुधारने के लिए कई योजनाएँ चला रही हैं। 

खबर के अनुसार यूपी में बहराइच सबसे गरीब जिला हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच जिले में गरीबी की दर 55 फीसदी पाई गई हैं। हालांकि पिछले सात वर्षों में इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2016 में यह गरीबी दर 72 फीसदी पर थी। 

बता दें के बहराइच के अलावे उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती, बलरामपुर, बदायूं, सीतापुर का नाम आता है। जहां की एक बड़ी आबादी गरीब हैं। हालांकि श्रावस्ती में भी गरीबी दर 74 से घटकर 50 फीसदी। जबकि बलरामपुर में 70 से घटकर 42 फीसदी पहुंच गई हैं। 

वहीं उत्तर प्रदेश के बदायूं में गरीबी की दर 57 से घटकर 40 और सीतापुर में 57 से 40 फीसदी आ चुकी है। ये आंकड़े 2016 से 2023 के बीच के हैं। सरकार के कई बड़े प्रयास से अब इन जिलों में भी गरीब की दर लगातार कम हो रही हैं और लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment