बिहार में 50% की सब्सिडी, किसानों की बल्ले-बल्ले

पटना: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गेंदा फूल की खेती के लिए किसानों को 50% की सब्सिडी मिल रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए प्रदेश के किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार फूल विकास योजना (2024-25) के तहत एक किसान को अधिकतम 4 हेक्टेयर तथा न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तक योजना का लाभ मिल सकता है। वहीं योजना की इकाई दर ₹80000 प्रति हेक्टेयर है जिस पर अनुदान की राशि 50% है। 

बता दें की इस योजना का लाभ अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान तथा सुपौल जिले के किसानों को मिलेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जायेगा। 

दरअसल इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एल० पी० सी० तथा अद्यतन रसीद होना आवश्यक है। वहीं, आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा।

0 comments:

Post a Comment