बिहार में जमीन की दाखिल-खारिज को लेकर 5 बड़े फैसले।
1 .बिहार सरकार ने अपने आदेश में कहा है की दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन में पिछड़े अंचलों में विशेष अंचलाधिकारी तैनात होंगे।
2 .बिहार में जमीन सर्वे के लिए दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अभिलेखों के दुरूस्त करने का कार्य समानांतर तरीके से किया जायेगा।
3 .बिहार में किसी कारण से अगर किन्हीं की जमीन का सर्वे नहीं हो पाया तो उनके घर पदाधिकारियों को भेज कर सर्वे कराया जाएगा।
4 .डॉ. जायसवाल ने कहा कि दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन में पिछड़े अंचलों की पहचान कर ली गई है। इस समस्या को जल्द दूर किया जायेगा।
5 .बिहार जमीन सर्वे के दौरान किसी भी तरह के विवादों और मामलों के निष्पादन में पिछड़े अंचलों में विशेष अंचलाधिकारी होंगे तैनात।
0 comments:
Post a Comment