यूपी में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर 5 नए आदेश जारी।
1 .सीएम ने सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा समितियों से थाना सर्किल व जिला स्तर पर संवाद करें।
2 .सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे सक्रियता बरते जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का कड़ा निर्देश दिए हैं।
3 .सीएम ने कहा है की कहीं भी सड़क खोदकर पूजा पंडाल न बनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पंडाल से कहीं यातायात बाधित न हो।
4 .सीएम ने कहा है की कहीं फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत व नृत्य नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
5 .सीएम ने कहा है की पंडाल व आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। कहा, प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से स्पष्ट होना चाहिए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और पंडालों में आग से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहें।

0 comments:
Post a Comment