यूपी सरकार ने लिए 7 बड़े फैसले, सभी जिलों में लागू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसे राज्य के सभी जिलों में लागू किया जायेगा। ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। 

यूपी सरकार ने लिए 7 बड़े फैसले, सभी जिलों में लागू। 

1 .यूपी सरकार ने ये फैसला किया हैं की रबी की अच्छी फसल के लिए किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

2 .उत्तर प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्र दो -दो गांवों को गोद लेकर किसानों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

3 .प्रदेशभर के किसानों को इस प्रशिक्षण में उन्नत तकनीक मृदा परीक्षण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। 

4 .यूपी के किसानों को रबी की फसल की बुवाई से पूर्व, बुवाई के समय व कटाई से पूर्व किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। 

5 .यूपी में 'करके सीखने' की पद्धति से किसानों व युवाओं को कृषि व उससे जुड़े व्यवसायों/उद्यमों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

6 .राज्य कृषि विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध कृषि विज्ञान केंद्रों में अक्टूबर में होने वाली रबी गोष्ठियों में विशेष स्टाल लगवाएंगे। 

7 .कृषि, पशुपालन व उद्यान की गतिविधियों तथा कृषि आधारित उद्यमों का तकनीक किसानों में वितरित किया जाएगा। कृषि मिले लगाए जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment