वडोदरा के रास्ते चलेगी तीन जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें

वडोदरा: त्योहारों के इस सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने वडोदरा के रास्ते तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

वडोदरा के रास्ते चलेगी तीन जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें?

1 .ट्रेन संख्या 09003 : मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक चलेगी। 

2 .ट्रेन नंबर 09004 : दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 11.45 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर 2024 से 13 नवंबर 2024 तक चलेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, दौसा रुकते हुए दोनों दिशाओं से चलेगी।

3 .ट्रेन नंबर 09017 : उधना-महुवा स्पेशल बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024 को 21.40 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 09.10 बजे महुवा पहुंचेगी। 

4 .ट्रेन नंबर 09018 : महुवा-उधना स्पेशल गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 को 13.15 बजे महुवा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे उधना पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीग्राम, बावला, ढोलका, धंधुका, बोटाद, निंटैम्प, ढोला, ढासा, दमनगर, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी।

5 .ट्रेन नंबर 05018 : उधना - मऊ सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर 2024 से 10 नवंबर 2024 तक चलेगी। 

6 .ट्रेन नंबर 05017 : मऊ-उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मऊ से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक चलेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी , सलेमपुर एवं बेल्थरा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment