खबर के अनुसार बिहार में शिक्षकों का तबादला शीतकालीन अवकाश से पहले किया जाएगा और दिसंबर के अंत तक उन्हें नए स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया ही कि ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
बता दें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा हैं की अगले हप्ते से वेबसाइट पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, सर्दियों की छुट्टियों से पहले-पहले टीचरों का ट्रांसफर हो जाएगा।
दरअसल बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए अप्लाई करते समय पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडल चुनने होंगे, जबकि महिला और दिव्यांग शिक्षक 10 पंचायत चुन सकेंगे। डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि ये तबादला एक तय सिद्धांत पर होगा, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment