बिहार में जमीन सर्वे फॉर्म भरने की डिटेल्स जारी?
1 .बिहार जमीन सर्वे में प्रपत्र 2 में रैयत का नाम, पता, खाता, खेसरा, रकबा, चौहद्दी, और जमीन की किस्म जैसी जानकारी देनी हैं।
2 .बिहार जमीन सर्वे में यह भी बताना है कि जमीन पर दावे का अधिकार कैसे है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
3 .बिहार में यदि किसी जमीन की जमाबंदी नहीं है, तो उस कॉलम को खाली छोड़ देना चाहिए। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
4 .वहीं, प्रपत्र 3 में जमीन मालिक या आवेदक को अपनी वंशावली की जानकारी देनी है। इसमें सभी उत्तराधिकारियों के नाम की सही जानकारी भरनी है।
5 .सर्वे फॉर्म को भरने के बाद आप निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर इसे अपलोड करें या सर्वे शिविर में जा कर जमा कराएं।
.png)
0 comments:
Post a Comment