न्यूज डेस्क: भारत और चीन के बीच अगर युद्ध होता हैं तो भारत का राफेल फाइटर जेट गेमचेंजर साबित होगा। क्यों की इसकी स्पीड और इसमें लगा मिसाइल चीन को बर्बाद करने के लिए काफी हैं। इस फाइटर जेट की दहाड़ से ड्रैगन आर्मी में घबराहट साफ-साफ दिखाई दे रही हैं।
एक रिपोट की मानें तो युद्ध की स्थिति में अगर भारतीय वायुसेना चीन के हवाई सुरक्षा को भेदने में कामयाब हुई तो होटन और गोंगर एयर बेस पर चीनी युद्ध विमानों को नेस्तनाबूद कर सकती हैं। साथ ही साथ चीन में तहलका मचा सकती हैं।
खबर के मुताबिक होटन में चीन के 70 विमान और ल्हासा में गोंगर एयरबेस पर करीब 26 विमान हैं। लेकिन राफेल अपनी ताकत से इस एयरबेस को बर्बाद कर सकता हैं और चीन की कमर को तोड़ सकता हैं। राफेल की तुलना दुनिया के टॉप फाइटर जेट में होती हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना ने इस विमान को अपने अनुसार आधुनिक बनाया हैं। जिसके कारण चीन में राफेल की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही हैं तथा ड्रैगन की सेना इस राफेल विमान से घबराया हुआ हैं।
0 comments:
Post a Comment