लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में लड़कियों की शादी पर मिलेंगे 1 लाख रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में लड़कियों की शादी पर उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कन्या सुमंगल योजना के तहत दी जाने वाली राशी को बढ़ाने का एलान किया हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है की कन्या सुमंगल योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में बेटियो को आर्थिक मदद के रूप में 15 हजार रुपये के बजाय 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं उनकी शादी के लिए अब 1 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी। 

बता दें की इस कन्या सुमंगल योजना का लाभ एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही मिलेगा। इसका लाभ उन परिवार को दिया जायेगा। जिन परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ये लोग बेटियों की शादी पर इसका लाभ ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन : कन्या सुमंगल योजना के लिए लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करना होगा और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार गोद ली गई लड़कियों के परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं अगर किसी  परिवार में जुड़वा बालिकाएं हैं तो तीसरी बच्ची का नामांकन भी मान्य होगा। ये परिवार भी कन्या सुमंगल योजना के लिए आवेदन के पत्र माने जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment