पदों का विवरण : बिहार ग्रामीण विकास विभाग के बिहार रूरल लाइवलीहुड्स प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) में हेड प्रोडक्शन मनैजर और प्रोडक्शन मनैजर के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12वीं, स्नातक आदि निर्धारित किया गया हैं।
आवेदन की तिथि : बिहार रूरल लाइवलीहुड्स प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी निर्धारित किया गया हैं।
चयन प्रक्रिया : बिहार रूरल लाइवलीहुड्स प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार रूरल लाइवलीहुड्स प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।
नौकरी करने का स्थान : बिहार।
नोटिश के लिए वेबसाइट :
http://brlps.in/UplodFiles/Career/Recruitment%20Notice%20for%20Nodal%20Training%20cum%20Production%20centers%20for%20stitching.pdf
0 comments:
Post a Comment