पटना, नालंदा, भागलपुर सहित सभी जिलों में ऑनलाइन देखें जमीन का पुराना रिकॉर्ड?

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जमीन से संबंधित हर जानकारी को ऑनलाइन कर रही हैं ताकि लोग घर बैठे अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबर के अनुसार पटना, नालंदा, भागलपुर सहित सभी जिलों में लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं तथा जमीन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई मोबाइल या लैपटॉप होनी चाहिए। 

पटना, नालंदा, भागलपुर सहित सभी जिलों में ऑनलाइन देखें जमीन का पुराना रिकॉर्ड?

1 .अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल को ओपन करें। 

2 .इसके बाद जमीन का पुराना रिकॉड निकालने के लिए राज्य की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। 

3 .वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जानें के बाद View Registered Document का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। 

4 . आपको किस समय का जमीन रिकॉड देखनी हैं उसे सलेक्ट करें। Online Registration (2016 To Till Date) या Post Computerisation (2006 To 2015) या फिर Pre Computerisation (Before 2005)

5 . इसके बाद आप रजिस्ट्री ऑफिस, जमीन लोकेशन और सर्किल को सलेक्ट करें। 

6 .अब आपको जमीन का रिकॉर्ड की लिस्ट और पार्टी का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको जिस जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना है उसके नीचे View Details पर क्लिक करें और रिकॉड देखें।

0 comments:

Post a Comment