पटना : बिहार में इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, तैयारी शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फरवरी महीने में प्रमोशन दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन देने की प्रक्रिया की जा रही हैं। इसके लिए बैठक भी किया जा चूका हैं। साथ ही साथ सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से डेटा मांगा हैं।

बता दें की बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में तमाम विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव को बुलाया गया था। इस बैठक में कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन देने पर चर्चा की गई हैं।  साथ ही साथ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

बिहार के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थें। सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल 2019 से प्रमोशन पर लाभ नहीं मिल रहा था। अप्रैल 2019 में सरकार के विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पर रोक लगा दी थी। अब राज्य में कर्मियों की रुकी प्रोन्नति की कवायद शुरू होने वाली हैं।

0 comments:

Post a Comment