वाराणसी के ज्योतिष बताते हैं की पांच फरवरी दिन शनिवार को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और सिद्धि योग में इस साल बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। सुबह 7:35 बजे से 9:03 तक कुंभ लग्न रहेगा। इस लग्न में मां सरस्वती की पूजा का उत्तम योग बन रहा हैं।
हालांकि इसके बाद में 10:29 से और 13:59 बजे तक लग रहा चर लग्न मेष और स्थिर लग्न वृषभ भी शुभ हैं। आप सुबह के समय स्नान आदि से निवृत होकर पीले वस्त्र धारण करें और मां सरस्वती के पूजा का संकप लें और मस्तक पर पीला तिलक लगाए।
इसके बाद सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने बैठकर सरस्वती वंदना करें। साथ ही साथ माता को प्रसन्न करने उनके संपूर्ण मंत्र का जाप करें।
"ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता। सद्गुण वैभवशालिनी, त्रिभुवन विख्याता।।
0 comments:
Post a Comment