दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, मेरठ के लोग PAN Card में नाम और जन्म तिथि कैसे बदलें, जानिए

न्यूज डेस्क: दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, मेरठ सहित देशभर में कई लोग ऐसे हैं जिनके पैन कार्ड में नाम या जन्म तिथि गलत हैं। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की आप PAN Card में नाम और जन्म तिथि कैसे बदल सकते हैं। 

खबर के अनुसार परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड पर सही नाम और जन्मतिथि का होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हैं तो आपको बैंक खाता खुलाने से लेकर लोन निकालने तथा आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने में परेशानी हो सकती हैं।

बता दें की अगर आपके PAN Card में नाम और जन्म तिथि गलत हैं तो आप घर बैठे इसमें सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा। हालांकि पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि में बदलाव मुफ्त में नहीं किया जायेगा। इसके लिए आपको 96 रुपये देने होंगे।

दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, मेरठ के लोग PAN Card में नाम और जन्म तिथि कैसे बदलें, जानिए?

1 .वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।

2 .इसके बाद 'Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card' को चुनें।

3 .अब आप नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरें। 

4 .अब आप ऑनलाइन के द्वारा शुल्क जमा करें। 

5 .अब 'आधार कार्ड' के नीचे वाले बॉक्स में 'Authenticate' विकल्प पर क्लिक करें। 

6 .अब आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालकर सब्मिट करें। 

7 .इसके बाद आपको फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें। 

8 .इसके बाद इसे आधार कार्ड के साथ NSDL e-Gov ऑफिस, बिल्डिंग -1, 409-410, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, पिन: 110001 पर भेजें। कुछ दिन के बाद नया पैन बनकर आपके घर पर आ जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment