खबर के अनुसार शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में चांदीपुरा वायरस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि अहमदाबाद में कुल 11 संदिग्ध मामले सामने आए थे, जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
बता दें की चांदीपुरा वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि चांदीपुरा वायरस के बढ़ते प्रकोप को जल्द से जल्द काबू किया जा सकें।
चांदीपुरा वायरस से अबतक किस जिले में कितनी मौतें?
साबरकांठा में 2, अरावली में 3, महासागर में 2
खेत में 2, मेहसाणा में 2, राजकोट में 3, सुरेंद्रनगर में 1
अहमदाबाद निगम में 5, गांधीनगर में 2, पंचमहल में 6, जामनगर में 2
मोरबी में 3, गांधीनगर निगम में 2, दाहोद में 2, वडोदरा में 2, नर्मदा में 1
बनासकांठा में 3, वडोदरा निगम में 1, द्वारका में 1, सूरत निगम में 1, भरूच में 1, जामनगर निगम में 1
0 comments:
Post a Comment