पेनिस में कैसे होता हैं फ्रैक्चर, पुरुष जान लें लक्षण?
पेनिस में कैसे होता फ्रैक्चर: मेडिकल साइंस के अनुसार पेनिस में दो सिलेंडर होते हैं जिन्हें कॉर्पस कोवर्नोसम कहा जाता है। जब पेनिस में इरेक्शन आता हैं तो ये सिलेंडर रक्त से भर जाते हैं, जिससे लिंग टाइट होता है। ऐसे में अगर इरेक्ट दौरान पेनिस अचानक या जोर से मुड़ जाए तो इसका असर रक्त से भरे इन सिलेंडरों पर पड़ता है और ये फट जाता हैं, जिसे पेनिस फ्रैक्चर करते हैं।
पेनिस फ्रैक्चर होने के लक्षण?
1 .पेनाइल फ्रैक्चर होने पर आपको तुरंत तेज दर्द महसूस होगा।
2 .पेनिस फ्रैक्चर होने पर एक अजीब सी आवाज सुनाई दे सकती है।
3 .बता दें की जैसे ही पेनिस फ्रैक्चर होगा लिंग में इरेक्शन तुरंत खत्म हो जाता है।
4 .पेनिस के आसपास सूजन, त्वचा के नीचे रक्त का जमाव आदि की समस्या हो सकती हैं।
5 .यूरिन करने में परेशानी, दर्द, जलन, लिंग का रंग भी बदल सकता हैं। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाए।
0 comments:
Post a Comment