एक रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान में हाल में हुए हमलों और हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में युद्ध के बड़े स्तर पर फैलने की आशंका दिखाई दे रही हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए अमेरिका इन इलाकों में बड़ी तैनाती कर रहा हैं।
बता दें की इजरायल और हिजबुल्ला के बीच हो रहे युद्ध में ईरान की एंट्री को रोकने के लिए अमेरिका ने एफ-15ई स्ट्राइक ईगल, एफ-16, ए-10 और एफ-22 लड़ाकू विमानों स्क्वाड्रन और उनके लिए आवश्यक कर्मी को तैनात किया हैं। जो ईरान के लिए बड़ी चेतावनी हैं।
दरअसल सोमवार को पेंटागन प्रवक्ता सबरीना सिंह ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि सैनिकों की मौजूदगी में बढ़ोतरी कई लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन के जरिये होगी। आवश्यकता पड़ने पर सैनिकों की ये तैनाती इजरायल की रक्षा के लिए होगी।
0 comments:
Post a Comment