खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब 250 लोगों के मजरा को भी पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा। सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के हर गांव, कस्बा व मजरा तक लोगों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश के हर छोटे गांव को भी पक्की सड़क उपलब्ध कराने को कहा।
सीएम योगी ने बैठक के दौरान प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों से नई सड़क, बाईपास, पुल व पुलिया के निर्माण और मरम्मत के लिए अगले 15 दिन में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। ताकि राज्य के हर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अच्छी सड़कें उपलब्ध हो।
0 comments:
Post a Comment