यूपी में बनने जा रहा 4 लेन आउटर रिंग रोड

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 4 लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार लखनऊ के रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क तक 14.28 किमी क्षेत्र की सड़क को फोर लेन किया जाएगा। इसके निर्माण होने से लखनऊ की एक बड़ी आबादी को जाम से निजात मिल जायेगा और लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। 

बता दें की लखनऊ के रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क तक 14.28 किमी क्षेत्र की सड़क को फोर लेन किए जाने तथा आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के कायाकल्प से इन इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। 

यूपी सरकार ने इसके निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इस फोर लेन और डबल लेन संबंधी इन दोनों प्रक्रियाओं को पूरा करने में 139.56 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे इसका निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग को इसका जिम्‍मा सौंपा गया है। 

0 comments:

Post a Comment