यूपी में इन 12 बस अड्डों को किया जायेगा विकसित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 12 बस अड्डों को विकसित किया जायेगा। इसको लेकर परिवहन निगम जल्द ही चयनित विकासकर्ता कपंनियों को लेटर आफ इंटेंट जारी करेगा। 

खबर के अनुसार यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के आगरा के ट्रांसपोर्टनगर और ईदगाह बस अड्डा, साहिबाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी कैंट, बुलंदशहर और मथुरा ओल्ड बस अड्डों को विकसित करने का अनुमोदन किया हैं।

बता दें की यूपी के इन सभी बस अड्डों को बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा। यहां शापिंग कांपलेक्स, मल्टीप्लेक्स सहित आधुनिक सुविधाएं देने के लिए पीपीपी माडल से उनको संवारने की योजना तैयार की गई है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ होगा।

दरअसल सरकारी आदेश के मुताबिक यूपी के इन सभी बस अड्डों को डिजाइन बिल्ड फाइनेंस आपरेट एंड ट्रांसफर माडल पर कायाकल्प किया जाएगा। जिससे यात्रियों को यहां बेहतर सुविधाएँ मिलेगी और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment