लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में अब कारोबार के लिए सरकार के द्वारा हर साल एक लाख रुपये मिलेंगे। इसको लेकर यूपी सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार योगी सरकार ने 10 साल में 10 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा है।इसके लिए यूपी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को मंजूरी दे दी गई। इससे युवाओं को कई तरह के लाभ दिए जाएंगे।
बता दें की इस योजना के तहत हर साल 1 लाख युवाओं को उद्यम लगाने के लिए पांच लाख रुपये तक लोन मिलेगा। जिसमे चार साल तक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। जबकि चार साल के भीतर यदि आप लोन का भुगतान कर देते हैं तो आप दस लाख का लोन ले सकेंगे।
दरअसल इस योजना में योजना में बुंदेलखंड, पूर्वांचल और आकांक्षी जिलों जैसे चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र, फतेहपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:
Post a Comment